दुनिया के सबसे कम जीने वाले जीव

इन कड़ी में मधुमक्खी, मच्छर, मक्खी और चूहे होते है जिनका जीवन बहुत कम होता है

Anamika Mishra
Sep 28, 2023

मच्छर

मच्छर की उम्र सबसे कम जीने वाले कीटों में होती है. जिसमें नर मच्छर सिर्फ 6-7 दिनों तक और मादा मच्छर एक से डेढ़ महीने तक जिंदा रहते है.

मक्खी

मच्छर की उम्र सबसे कम जीने वाले कीटों में होती है. जिसमें नर मच्छर सिर्फ 6-7 दिनों तक और मादा मच्छर एक से डेढ़ महीने तक जिंदा रहते है.

मधुमक्खी

मधुमक्खी की जिन्दगी सिर्फ एक से दो महीना यानी 30 से 60 दिनों की होती है.

ड्रैगनफ्लाई

ड्रैगनफ्लाई की 4 हजार से भी ज्यादा प्रजाति होती हैं, मगर इनकी आयु अधिकतम 6 महीने ही होती हैं

चूहे

एक चूहे की जिंदगी केवल 12 से 15 महीने की होती है.

हमिंगबर्ड

अमेरिका में पाई जाने वाली दुनिया की सबसे छोटी बर्ड है.यह तीन से पांच सालों तक ही जीवित रह पाती हैं

पैंथर गिरगिट

यह मेडागास्कर में पाई जाती है. जिसकी उम्र 6 साल होती है. मादा पैंथर गिरगिट लगभग 3 साल और नर पैंथर गिरगिट 6 साल तक जीते हैं

मेफ्लाई

यह अमेरिका और कनाडा में पाई जाती है. इसकी जिंदगी सिर्फ 1 दिन की होती है

VIEW ALL

Read Next Story