सुग्रीव

वानर का राजा जो राक्षस-राजा रावण को हराने और माता सीता को बचाने की खोज में भगवान राम का सहयोगी बनें

Nov 14, 2023

किष्किंधा

वानर राज्य पर पहले बाली का शासन था जो बाद में राम की सहायता से सुग्रीव को इसका शासन प्राप्त हुआ था

बाली

सुग्रीव के बड़े भाई और किष्किंधा के पूर्व शासक जिन्हें भगवान राम ने मार डाला था

हनुमान जी

वानर जो भगवान राम को सुग्रीव से मिलने में मदद करते हैं और बाद में रावण के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

पम्पा झील

वह स्थान जहाँ भगवान राम और लक्ष्मण पहली बार सुग्रीव से मिले थे

ऋष्यमुख पर्वत

वह स्थान जहाँ सुग्रीव और उसका दल बाली से छुप कर रहते थे

गठबंधन

भगवान राम और सुग्रीव के बीच मित्रता का समझौता अग्नि देवता की उपस्थिति में हुआ था

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है

VIEW ALL

Read Next Story