सचिन पायलट के वो 'राज' जिनपर कम ही होती है बात

Anish Shekhar
Sep 07, 2023

सचिन पायलट

7 सितंबर को 46 साल के हो गए

असली नाम

सचिन पायलट का असली नाम सचिन बिधूड़ी है

पिता राजेश पायलट

से सचिन पायलट को मिली सियासी विरासत

सचिन पायलट

26 साल की उम्र में बने सबसे युवा सांसद

जन्म

साल 1977 में सचिन पायलट का जन्म उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था

प्रारंभिक शिक्षा

पायलट ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत दिल्ली के एयर फोर्स बाल भारती स्कूल से की

उच्च शिक्षा

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली, पेंसिलवानिया विश्वविद्यालय के व्हॉर्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री भी हासिल की

कांग्रेस में कब शामिल हुए

अपने पिता के जन्मदिन 10 फरवरी 2002 के दिन कांग्रेस में शामिल हुए. इसी साल एक सड़क हादसे में 11 जून को राजेश पायलट की मौत हो गई

पहला चुनाव

कांग्रेस में शामिल होने के दो साल बाद 2004 में वह दौसा से सांसद चुने गए.

करना पड़ा हार का सामना

2009 के लोकसभा चुनाव में पायलट अजमेर से सांसद चुने गए, 2014 के चुनाव की मोदी लहर में पायलट अपनी अजमेर सीट नहीं बचा पाए

राजनीति पर पायलट का राय

राजनीति कोई सोने का कटोरा नहीं है, जिसे कोई आगे बढ़ा देगा. इस क्षेत्र में आपको अपनी जगह खुद बनानी होती है

VIEW ALL

Read Next Story