साढ़ेसाती किस राशि पर है

प्रथम चरण में कुंभ राशि पर, जो अगले साढ़े 6 वर्ष रहेगी. मकर राशि में दूसरा चरण चल रहा है जो साढ़े 3 वर्ष तक रहेगा ये चरण बेहद कष्टदायी माना जाता है. वहीं, धनु राशि में अंतिम चरण चल रहा है. जो अगले एक वर्ष तक रहेगी.

Pragati Awasthi
Sep 09, 2023

साढ़ेसाती के उपाय

शनिवार को लोहा, काले उड़द की दाल, काला तिल या काले वस्त्र का दान करने से शनि देव खुश होते हैं.

पीपल का पेड़

पीपल के वृक्ष में शनि देव का वास माना जाता है. शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल से दीपक जलाने पर शनि देव की विशेष कृपा आपको प्राप्त होती है.

शनि स्त्रोत

शनिवार के दिन शनि स्त्रोत का पाठ करने से भी साढ़ेसाती में राहत मिलती है.

काला तिल

शनि मंदिर जाकर सरसों के तेल में काला तिल और एक लोहे की कील मिलाकर शनि देव को अर्पित करने से आपको साढ़ेसाती के प्रभाव से राहत मिलेगी.

हनुमानजी

शनिवार को हनुमान जी की पूजा, हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी शनि देव के प्रभाव से मुक्ति मिलेगी.

मछली

शनिवार को मछली, पक्षी और पशुओं को चारा खिलाने से शनि का प्रभाव कम हो जाता है. इसके साथ ही साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव से आपको राहत मिलती है.

मदद

हर दिन यदि मजबूर और लाचार लोगों को सामर्थ्य अनुसार दान करें तो भी शनि देव शांत हो जाते हैं और अपने अशुभ प्रभाव नहीं दिखाते हैं.

दाना पानी

शनिवार को रोज सुबह के समय चिड़ियों को दाना और पानी देने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

चींटियों को आटा

शनिवार को चींटियों को आटा और शक्कर देने से भी साढ़ेसाती का प्रभाव कम होने लगता है.

सूर्य को अर्घ्य

शनिवार को रोजाना सूर्य को जल देने और गलत या अनुचित कार्य से बचना चाहिए.

काला नमक

शनिवार को सुबह और शाम के भोजन में काले नमक और काली मिर्च का प्रयोग करना भी लाभदायक रहता है.

ज्योतिष में बताये गये इन उपायों से आप शनि के अशुभ प्रभावों को कम कर सकते हैं.

क्योंकि शनि की दशा के प्रभावों को पूरी तरह से मिटाना संभव नहीं है. इसलिए कर्म अच्छे रखें.

VIEW ALL

Read Next Story