चंद्रयान-3 की सफल लैडिंग

चंद्रयान-3 की सफल लैडिंग का जश्न पूरे देश ने मनाया.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 25, 2023

Chandrayaan-3 की सफल लैंडिंग पर कार्यक्रम

जगह-जगह Chandrayaan-3 की सफल लैंडिंग पर बधाई के साथ कार्यक्रम हुए.

14 जुलाई को हुआ लॉन्च

14 जुलाई को चंद्रयान-3 को लॉन्च किया गया था.

बुधवार को हुई सफल लैंडिंग

बुधवार को चंद्रमा के साउथ पोल पर Chandrayaan-3 की सफल लैंडिंग हुई.

शेयर में उछाल

Chandrayaan-3 की सफल लैंडिंग के बाद कई कंपनियों के शेयर में भी उछाल आया.

ISRO का मून मिशन

ISRO के इस मून मिशन में जिन कंपनियों का योगदान रहा है, उनके शेयर में उछाल आया है.

इन्वेस्टर्स के लिए शानदार पल

इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशकों के लिए ये बात शानदार रही.

centum electronics के शेयर में उछाल

गुरुवार की बात करें तो centum electronics का शेयर लगभग 11% उछलकर 1820.15 ट्रेड कर रहा था.

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के स्टॉक में उछाल

वहीं पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी का स्टॉक 12.45% की उछाल के साथ 807.05 रुपये तक पहुंचा.

MTAR Tech का शेयर में उछाल

इसके अलावा MTAR Tech का शेयर ने 7.40 फीसदी उछाल के साथ 2384.90 पर ट्रेड किया.

गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर में उछाल

वहीं गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर ने भी उछाल मारी और 549.55 तक पहुंचा.

निवेश के पहले एक्सपर्ट की लें सलाह

हालांकि शेयर बाजार में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story