ये बालों को जड़ों से पोषण देकर जड़ों से मज़बूत बनाता है और हेयर फॉल रोकता है.
Zee Rajasthan Web Team
Aug 25, 2023
एंटीबैक्टीरियल
प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल गुणों की भरमार है. जो हेयर ग्रोथ में मदद करता है.
फंगल इंफेक्शन
कई बार हेयर फॉल स्कैल्प पर लगी रूसी से भी होता है, जिसे प्यास का रस भगा सकता है. और बालों के वॉल्यूम को बढ़ा सकता है.
ग्रे हेयर्स
वक्त से पहले सफेद हो रहे बालों को नियमित रूप से प्याज के रस का पोषण दें. इसके एंटीऑक्सीडेंटस प्रीमेच्योग ग्रे हेयर की परेशानी कर करते हैं और बाल काले होने लगते हैं.
कैसे करें अप्लाई
प्याज के रस को बालों के बीचों बीच लगाएं इससे कोलेजन की मात्रा बढ़ने लगती है. कोलेजन का स्तर बढ़ने से हेल्दी स्किन सेल्स और हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है.
मिक्स करें
नारियल के तेल और प्याज के रस को मिलाकर लगाने से बालों को रूखापन खत्म होता है.
नारियल का तेल और प्याज का रस
एक चम्मच प्याज के रस में समान मात्रा में नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बनाये और इसे 15-20 मिनट के लिए बालों पर लगा रहने दे और शैंम्पू कर लें
नींबू और प्याज
नींबू और प्याज भी हेयर केयर में इफेक्टिव है. इसके लिए दोनों को एक समान मात्रा में मिलाकर बालों पर लगाये तो रूसी का खात्म हो जाएगा.
गार्लिक और अनियन ऑयल
गार्लिक ऑयल और प्यास का तेल ये समान मात्रा में मिलाकर स्कैल्प पर मसाज करें तो ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा और बाल झड़ने भी कम हो जाएंगे.
एलोविरा जेल और प्याज का रस
एलोवेरा जेल और प्याज का रस बालों को दो मुहां होने की समस्या का समाधान कर सकता है. इसे बाल धोने से 15 मिनट पहले लगा ले और फिर शैम्पू कर लें.