सस्ता महंगा एक तरफ... क्या आपने पढ़ें अपनी महबूबा पर लिखे वरुण आनंद के शानदार शेर

Ansh Raj
Dec 02, 2024

चांद सितारे फूल परिंदे शाम सवेरा एक तरफ सारी दुनिया उसका चर्बा उसका चेहरा एक तरफ

वो लड़कर भी सो जाए तो उसका माथा चूमूं मैं उससे मोहब्बत एक तरफ है उससे झगड़ा एक तरफ

जिस शय पर वो उंगली रख दे उसको वो दिलवानी है उसकी खुशियां सबसे अव्वल सस्ता महंगा एक तरफ

जख्मों पर मरहम लगवाओ लेकिन उसके हाथों से चारा-साजी एक तरफ है उसका छूना एक तरफ

उसने सारी दुनिया मांगी मैंने उसको मांगा है उसके सपने एक तरफ हैं मेरा सपना एक तरफ

झीलें क्या हैं?

- उसकी आँखें

ख़ुश्बू क्या है?

-उसकी साँसें

खुशियाँ क्या हैं?

-उसका होना

VIEW ALL

Read Next Story