Gmail टिप्स

Gmail में कई फीचर्स हैं जिसका इस्तेमाल कर आप Gmail को इंटरेस्टिंग बना सकते हैं.

Harshul Mehra
Dec 02, 2024

Tech Tips

जब इंटरफेस देखने में इंटरेस्टिंग लगता है तो बोरियत महसूस नहीं होती है.

Gmail Theme

आपको बताते हैं Gmail के आज के टिप में 'थीम' फीचर के बारे में.

Gmail में थीम को कैसे चेंज करें

सबसे पहले Gmail को डेक्सटॉप/ लैपटॉप से लॉगइन करें

जीमेल टिप्स

इसे बाद सेटिंग्स पर क्लिक कर See all stettings

gmail में थीम कैसे चेंज करें

यहां आपको ऊपर की ओर ही Themes का ऑप्शन दिखाई देगा.

CLT+F से करें सर्च

इसके अलावा आपका CLT+F से Themes का ऑप्शन सर्च कर सकते हैं.

Gmail Themes Change

यहां Set Theme पर क्लिक कर आप किसी भी Themes को आसानी से सलेक्ट कर सकते हैं.

Save पर क्लिक करें

Themes सलेक्ट करने के बाद Save पर क्लिक कर दें.

जीमेल पर थीम

ऐसा करते ही जीमेल पर थीम चेंज हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story