झड़ते-गिरते बालों का एकमात्र इलाज है यह आयुर्वेदिक चीज, जरूर आजमाएं

Sandhya Yadav
Sep 15, 2023

टूटे गिरते झड़ते बालों की समस्या

आजकल जिसे देखो, वहीं, टूटे गिरते झड़ते बालों की समस्या से परेशान रहता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि कोई ऐसा नुस्खा या तरीका मिल जाए, जिससे उसके बाल मजबूत और घने हो जाएं.

केमिकल वाले प्रोडक्ट

बालों को पोषण प्रदान करने के चलते कई बार लोग तमाम तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट यूज कर लेते हैं, जिसका उन पर साइड इफेक्ट हो जाता है.

बालों का टॉनिक

ऐसे में आज हम आपके लिए बालों के सबसे दमदार टॉनिक के बारे में जानकारी लेकर आए हैं.

शिकाकाई

बालों के लिए शिकाकाई का नाम तो आपने सुना होगा. यह बालों की हर समस्या का इलाज माना जाता है और एक संजीवनी की तरह बालों में काम करता है.

आयुर्वेद में महत्व

शिकाकाई का महत्व आयुर्वेद में बताया गया है. इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो की बालों को मजबूत और हेल्दी बनाने का काम करते हैं.

क्या-क्या फायदे

बालों में शिकाकाई को इस्तेमाल करने से क्या-क्या दमदार फायदे मिलते हैं, इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे.

बालों की गंदगी दूर करे

शिकाकाई बालों की गंदगी को दूर करके उनको पोषण प्रदान करने का काम करता है. यह बालों की रूसी को तो खत्म करता ही है, इसके साथ ही बालों के रोम को भी बढ़ावा देता है.

बालों को मजबूती

शिकाकाई के इस्तेमाल से बाल एकदम मजबूत होते हैं. इनका रूखापन, खुजली, सूजन और जलन खत्म हो जाती है.

त्वचा के लिए भी शिकाकाई काफी लाभदायक

वैसे तो अपने शिकाकाई का इस्तेमाल बालों के लिए सुना होगा लेकिन इंसान की त्वचा के लिए भी शिकाकाई काफी लाभदायक होता है.

खुजली से राहत

स्किन में अगर कहीं पर कोई समस्या है तो आप शिकाकाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एंटीसेप्टिक अच्छा पाए जाते हैं, जो की खुजली से राहत देते हैं.

दाग धब्बे दूर करे

चेहरे पर निकलने वाले दाग धब्बे दूर करने के लिए शिकाकाई का इस्तेमाल किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story