जूठा खाना नहीं दें

कभी भी अपना जूठा खाना किसी को ना दें. ऐसा करना अशुभ होता है.

मां लक्ष्मी होगी नाराज

ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और घर में कंगाली छा जाती है.

जूते चप्पल बाहर

रसोईघर को हमेशा साफ रखें और जूते चप्पल कभी भी किचन में लेकर ना जाएं.

खुश होकर बनाए खाना

भोजन हमेशा शुद्ध मन और अच्छे विचारों के साथ बनाए. गुस्से में खाना बनाने से भोजन में भी नकारात्मकता आ जाती है.

शुक्रवार के दिन एक कपड़े में पांच कौड़ियां, थोड़ा केसर और चांदी के सिक्के बांधकर अपने घर की तिजोरी में रख दें.

मुख्य दरवाजे पर लगाएं ये माला

घर के मुख्य दरवाजे पर अशोक या आम के पत्तों की माला लगाएं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

कमलगट्टे की माला

माता लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला अर्पित करने से धन में लाभ होता है.

दो देवता खुश

ऐसा करने से शनिदेव और भैरव जी प्रसन्न होते हैं.

कुत्ते को रोटी

शनिवार के दिन रोटी पर सरसों का तेल लगाकर कुत्ते को खिलाना चाहिए.

गाय को रोटी

गुरुवार के दिन शाम को ये रोटियां गाय को खिलाएं. ऐसा करने से आमदनी के नए स्रोत बनते हैं.

ऐेसे गूंथे आटा

सवा पांच किलो आटा और सवा किलो गुड़ को मिलाकर उसकी रोटियां बनाएं

VIEW ALL

Read Next Story