अंबानी परिवार भी लगाता है धोक

जब भी कोई शुभ काम किसी के घर पर होता है वो चाहे मुकेश अंबानी ही क्यों ना हो, श्रीनाथ जी की मंजूरी जरूर ली जाती है.

Pragati Awasthi
Sep 07, 2023

पीएम मोदी ने भी किए दर्शन

राजस्थान में विधानसभा चुनाव पास है ऐसे में कई राजनेता भी श्रीनाथ जी के दर्शन को पहुंच रहे हैं.

भगवान विष्णु के अवतार

श्रीनाथजी दरअसल भगवान विष्णु के अवतार हैं. जो हवेलीनुमा घर में रहते हैं.

चावल में भगवान के दर्शन

श्रीनाथजी मंदिर में आने वाले भक्त अपने साथ चावल लाते हैं. मान्यता है कि इन्ही चावलों में श्रीनाथजी दर्शन देते हैं.

लड्डू गोपाल भरी रखेंगे तिजोरी

कहा तो ये भी जाता है कि यहां प्रसाद में मिले चावल के दाने तिजोरी या धनस्थान पर रखने पर घर में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती है.

काले रंग की मूर्ति

श्रीनाथजी की मूर्ति अद्भुत है जो काले रंग के एक ही पत्थर से बनी है.

मुगलों को सिखाया था सबक

श्रीनाथजी के चमत्कार में मुगल काल में तब भी देखने को मिले थे जब मूर्ति पूजा के घोर विरोध औरंगजेब सभी मंदिरों को तोड़ रहा था

औरंगजेब की नजर श्रीनाथजी के मंदिर पर भी थी. लेकिन इससे पहले की वो मूर्ति तक पहुंचता. पुजारी दामोदर दास वैरागी ने इस मूर्ति को बचा लिया

मेवाड़ के राजा राणा सिंह

पुजारी ने कई राजाओं से मूर्ति स्थापना के लिए मदद मांगी लेकिन वो औरंगजेब से डर रहे थे. ऐसे में मेवाड़ के राजा राणा सिंह सामने आए.

श्रीनाथजी की मूर्ति स्थापित

मेवाड़ के राजा राणा सिंह ने मंदिर का निर्माण करवाया और श्रीनाथजी की मूर्ति को विधिवत स्थापित किया गया.

अंधा औरंगजेब

अब औरंगजेब खुद मंदिर तोड़ने पहुंचा. लेकिन जैसे ही उसने मंदिर की सीढ़ियां चढ़नी शुरू की तो वो अंधा होने लगा. वो समझ चुका था कि यहां भगवान मौजूद है. अंधे औरंगजेब ने अपने कदम वापस लिए और प्रार्थना की

औरंगजेब ने मांगी माफी

औरंगजेब ने श्रीनाथ जी से माफी मांगी और आखिरकार उसकी आंखे बच गयी. ये बात जब औरंगजेब की मां को पता चली तो उसने श्रीनाथजी के श्रृंगार के लिए एक बहुत कीमती हीरा भिजवाया.

VIEW ALL

Read Next Story