सिरोही में छात्रों का पारा हाई,जानें कहां फंसा है पेंच?

Tarun Chaturevedi
Aug 27, 2023

हाईवोल्टेज ड्रामा

सिरोही जिले के रेवदर उपखण्ड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी स्कूल क छात्रों का हाईवोल्टेज ड्रामा किया

विरोध

छुट्टी के बाद एक्स्ट्रा क्लास लगाकर पढ़ाया जाता है,छात्र इसका विरोध कर रहे हैं

ताला जड़ दिया

छात्रों को सुबह जब इस बात का पता लगा तो वे सभी स्कूल के बाहर आ गए व गेट पर ताला जड़ दिया.

टीसी देने की धमकी

प्रधानाचार्य ने प्रदर्शन को बढ़ता देख छात्रों से समझाईश की कोशिश की व न मानने पर टीसी देने की धमकी दी

अभिभावक स्कूल पहुंचे

छात्र काफ़ी उग्र हो गए.फिर रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी समेत अभिभावक भी स्कूल में पहुंचे एवं छात्र स्कूल के अंदर आए. आज

प्रदर्शन किया

मातुश्री शांताबा हजारीमलजी केपी संघवी राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया

व्याख्याता नहीं है

यहां साइंस व कॉमर्स के क़रीब 200 छात्रों पर एक भी व्याख्याता नहीं है

नियमित व्याख्याता नहीं

छात्र नेता प्रवीण मेवाड़ा ने बताया कि नियमित व्याख्याता नहीं है,इस कारण विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

हमें ठेकेदार कहते हैं

छात्रों ने कहा कि टाइम टेबल जारी करने के बाद भी क्लास नहीं ली जाती और शिकायत करने पर तो हमें ठेकेदार कहते हैं,यह ठीक नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story