शिवचालीसा का पाठ

सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त और प्रदोष काल में शिवलिंग की विधिवत पूजा करें और 21 बेलपत्र पर सफेद चंदन अर्पित करें.

Pragati Awasthi
Aug 07, 2023

मजूबत होगा चंद्रमा

शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ करें जिससे कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होगी.

वैवाहिक सुख के लिए

सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाएं, फिर गौरी-शंकर को भी रुद्राक्ष अर्पित करें. दान करें

घी, शक्कर, गेहूं के आटे का भोग लगाये और प्रदोष काल में चावल, दूध, चांदी आदि का दान करें.

रुपए पैसे

सूर्योदय के समय शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें और प्रदोष काल में शहद की धारा अर्पित कर दें.

रुद्राक्ष की माला से सुबह शाम 'ॐ नमो धनदाय स्वाहा' मंत्र का जप कर सकते हैं.

बिजनेस में फायदे के लिए

पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें और शिवलिंग और नंदी पर चढ़े दूध को थोड़ा सा तांबे में बर्तन में भर लें.

पूरी श्रद्धा के साथ 'ॐ नम: शिवाय:' मंत्र का जप करते हुए व्यवसाय स्थल पर छिड़क दें. अच्छी वृद्धि होगी.

सुख समृद्धि

प्रदोष काल में शिवलिंग पर अक्षत, सफेद चंदन, धतूरा, दूध, आक, गंगाजल और कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें.

चावल मिले तिल को दान करें और महामृत्युंजय मंत्र का जप करें.

विशेष पूजा

सोमवार के दिन भगवान शिव को दूध, बेल पत्र, फूल और फल चढ़ाना शुभ माना जाता है. शिवलिंग के सामने दीपक या अगरबत्ती जलना ना भूलें

बीज मंत्र

'ॐ नमः शिवाय; मंत्र का जाप करने से आपका भाग्य चमकेगा और परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story