गर्भवती महिलाएं रखें ध्यान

किसी भी गर्भवती महिला को सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण को देखना नहीं चाहिए और ना ही घर से बाहर इस दौरान निकलना चाहिए.

Pragati Awasthi
Oct 12, 2023

चाकू या कैंची दूर

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को चाकू या कैंची जैसी किसी भी नुकीले या धारदार चीज़ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

मान्यता है ऐसा करने पर बच्चे में शारीरिक दोष हो सकता है.

बिस्तर पर दुर्वा घास

सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिला को बिस्तर पर दुर्वा घास को रखना चाहिए और संतान गोपाल मंत्र का जप करना चाहिए.

स्नान वर्जित

गर्भवती महिला को ग्रहण के शुरू होने से पहले ही या फिर बाद में ही स्नान करना चाहिए. ग्रहण के समय स्नान वर्जित है.

भोजन नहीं करें

सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिला को उठने बैठने में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला को भोजन नहीं करना चाहिए.

इन चीजों से रहें दूर

सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिला को घर में कहीं भी ताला नहीं लगाना चाहिए और धातु के गहने या तक की हेयर पिन तक से परहेज करना चाहिए.

ग्रहण काल में सोना मना

सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण के दौरान, ग्रहण काल में गर्भवती को सोना नहीं चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

नकारात्मक ऊर्जा हावी

हिंदू मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण या फिर चंद्र ग्रहण के समय नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है.

सयंमित आचरण जरूरी

हमारे शास्त्रों में भी इस दौरान सयंमित आचरण करने को कहा गया है.

गर्भवती रखें खास ध्यान

खास तौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान अपना खास ध्यान रखना चाहिए. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

VIEW ALL

Read Next Story