क्या हंस कर सकता है पानी और दूध को अलग? जानें सच्चाई

Sneha Aggarwal
Aug 11, 2023

अलग

जंगल में बहुत अलग-अलग तरह के पशु-पक्षी पाए जाते हैं.

खासियत

हर एक पशु-पक्षी की अपनी एक खासियत होती है.

रोचक

वहीं, हंस को लेकर एक अनोखी और रोचक बात कही जाती है.

दूध और पानी

कहा जाता है कि हंस दूध से पानी को अलग कर सकता है.

सच्चाई

इसी के चलते आज हम आपको इस तथ्य की सच्चाई बताने जा रहे हैं.

हिंदू मिथक

हिंदू मिथक के मुताबिक, हंस पानी से दूध अलग करके सिर्फ दूध पीता है.

विवेकी पक्षी

भारतीय साहित्य में भी हंस को बहुत ज्यादा विवेकी पक्षी कहा गया है.

वाहन

हंस हिंदू देवी सरस्वती का वाहन है.

Swanwonders

Swanwonders नामक की एक रिपोर्ट में हंस पक्षी की इस आदत के बारे में बताया गया है.

वैज्ञानिक

इसमें कहा गया है कि हंस को ऐसा करते हुए वैज्ञानिकों ने देखा है.

दूध

हंस जब अपने बच्चों को खाना देता है, तो पानी में से केवल दूध पी जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story