अधिकमास की एकादशी

अधिकमास की एकादशी 12 अगस्त को है. तीन साल में आने वाली ये एकादशी बहुत शुभ मानी जाती है.

Pragati Awasthi
Aug 11, 2023

परमा एकादशी

पीपल के वृक्ष को दूध अर्पित कर दीपक जलाएं, जिससे साल पर परिवार के सदस्य तरक्की करते रहें.

मंत्र

मूलतो ब्रह्मरूपाय मध्यतो विष्णुरूपिणे। अग्रत: शिवरूपाय वृक्षराजाय ते नम:।। आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्। देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत:।।

तीर्थस्नान

आरोग्य और अमृत की प्राप्ति होती है. अधिकमास के बाकी दिनों में पवित्र नदी में स्नान जरूर करना चाहिए ये मोक्षदायी है.

सुख शांति

अधिकमास में मंदिर में ध्वजा का दान करें और साथ ही दीपदान भी करें. इससे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिलती है.

दरिद्रता

अधिकमास में सुहाग की सामग्री, अन्न, धन, कपड़ों का दान करने से पुण्य मिलता है और दरिद्रता का नाश होता है.

अखंड ज्योति

अधिकमास के दौरान घर के मंदिर में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की मूर्ति के सामने अखंड ज्योति जलाएं

शुक्रवार

अधिकमास के दौरान शुक्रवार को दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का जलाभिषेक करें

जलअर्पित करें

अधिकमास में सुबह-सुबह तांबे के लोटे से तुलसी को जल अर्पित करें, इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

बीज मंत्र

तुलसी को जल अर्पित करते हुए ‘ऊँ श्रीं हीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:’ मंत्र का जाप करें

मुख्य द्वार पर दीपक

अधिकमास में शाम के समय मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से मां लक्ष्मी आकर्षित होती है.

VIEW ALL

Read Next Story