Tech Tips

सोशल मीडिया अकाउंट को सिक्योर करने के लिए कई तरह के अपडेट्स कंपनी रोल आउट करती रहती है.

Harshul Mehra
Dec 03, 2024

Gmail Tips

साइबर क्राइम और ठगों से बचने के लिए आप जीमेल अकाउंट को भी सिक्योर कर सकते हैं.

Gmail हिडन फीचर्स

आपको आज Gmail Tips में बताते हैं कि जीमेल पर 2-Step Verification (जीमेल पर 2 स्टेप वेरिफिकेशन) कैसे ऑन करते हैं.

जीमेल टिप्स

सबसे पहले जीमेल अकाउंट को डेक्सटॉप/लैपटॉप से लॉग इन करें.

जीमेल ट्रिक्स

यहां आपको ऊपर की ओर अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा.

Tech News

इसके बाद आपको Manage Your Google Account पर क्लिक करना है.

टेक्नोलॉजी न्यूज

यहां एक नया पेज ओपन होगा और आपको लेफ्ट साइड पर Security ऑप्शन दिखाई देगा.

टेक न्यूज

यहां आपको 2-Step Verification दिखाई देगा.

टेक टिप्स

इसके बाद जीमेल का पासवर्ड डालें और Get Started करें.

Tech

इसके बाद फोन नंबर एड कर लें. जब भी आप लॉगइन करेंगे तो कोड लॉगइन से पहले आपके नंबर पर आ जाएगा.

जीमेल को हैकर्स से कैसे करें सुरक्षित

ऐसा करके आप अपने अकाउंट की सुरक्षा बढ़ा सकते हैं और हैकर्स से बचा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story