इस बार देश-दुनिया देखेगी तीज की शाही सवारी

Aman Singh
Jul 30, 2024

इस बार तीज की सवारी 7 व 8 अगस्त को निकलेगी.

जयपुर की तीज की सवारी का पहली बार सोशल प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट होगा.

पर्यटन विभाग तीज की सवारी को सोशल प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट करेगा.

शहर के पर्यटन स्थलों व सार्वजनिक जगहों पर LED स्क्रीन के माध्यम से तीज की सवारी को लाइव दिखाया जाएगा.

सवारी निकलने से पहले ही छोटी चौपड़ व तालकटोरा की पाल पर लोकरंग की छटा बिखरेगी.

सवारी त्रिपोलिया गेट से निकलकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी.

तीज के त्योहार पर तीज की सवारी में ये होंगे आकर्षक

राजस्थानी लोक कलाकार, कालबेलिया नृत्य का जलवा, मनमोहक कच्छी घोड़ी नृत्य, मशक-भपंग संग शहनाई वादन कामधुर, निशान हाथा,ऊंट, घोड़े बढ़ाएंगे शान

तीज की सवारी के दौरान 150 कलाकार राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति देंगे.

VIEW ALL

Read Next Story