कुछ इस तरह दिखती थी रानी जोधा बाई की रसोई

Aman Singh
Jul 30, 2024

यूपी के फतेहपुर सीकरी में प्रमुख आकर्षक केंद्र जोधा पैलेस है.

इस महल में सुनहरे मकान हैं, जिसका नाम जोधा बाई के नाम पर है.

सुनहरे मकान में बाईं ओर एक लाल संरचना है, जिसे जोधा बाई के रसोई के नाम से जाना जाता है.

इसके बनाने की वास्तुकला में हिंदू स्तंभों और मुस्लिम गुंबदों की शैलियों का मिश्रण है.

इसके आंतरिक भाग पर सुंदर नक्काशी की गई है, लेकिन अब वह दुएं सा दिखता है.

मुगल बादशाह अकबर की राजपूत पत्नी रानी जोधा बाई द्वारा इस रसोई का उपयोग किया जाता था.

जोधा बाई के लिए बनाई गई यह रसोई विशेष रूप से शाकाहारी खाना पकाने के लिए थी.

VIEW ALL

Read Next Story