भारत के इस जगह को कहते हैं 'तेल अवीव'? इसके पीछे की ये है दिलचस्प कहानी

Zee News Desk
Oct 23, 2023

इजरायल के साथ अच्छे संबंध

इजरायल और आतंकी समूह हमास के बीच जंग छिड़ चुकी है, भारत के इजरायल के साथ अच्छे संबंध रहे हैं.

भारत का तेल अवीव

धर्मकोट को पहाड़ों को 'तेल अवीव' नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें कि 'तेल अवीव' इजरायल के एक मशहूर शहर का नाम है.

एक और गांव का इजरायल से है संबंध

इजरायल के साथ भारतीय कनेक्‍शन का उदाहरण हिमाचल प्रदेश के कसोल में भी मिलता है, इसे भारत का 'मिनी इजरायल' के नाम से भी जाना जाता है.

यहूदी टूरिस्‍ट

ऐसा इसलिए क्योंकि यहां हर साल बड़ी संख्‍या में इजरायल के यहूदी टूरिस्‍ट पहुंचते हैं.

आकर्षक पर्यटक स्थल कसोल

कसोल भारत का एक बहुत आकर्षक पर्यटक स्थल है जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पड़ता है.

इजरायलियों का पसंदीदा गांव

पिछले तीन दशकों से ये गांव भारत आने वाले इजरायलियों का पसंदीदा गांव बनकर उभरा है.

इजरायली नववर्ष

पर्यटक, खासतौर से युवा इन गांवों में अक्सर आते हैं. वे गांवों में समूहों में रहते हैं. धर्मशाला के लोग भी इजरायली नववर्ष पर वार्षिक सामुदायिक दावत का आयोजन करते हैं.

500 इजरायली कसोल पहुंचते हैं

हर साल औसतन लगभग 500 इजरायली कसोल पहुंचते हैं. उनमें से कुछ कुल्लू जिले के मनाली और तोश गांवों में भी जाते हैं.

1,500 इजरायली बसे हुए हैं

आपको बता दें कि सरकारी आंकड़े के मुताबिक कुल्लू जिले में करीब 1,500 इजरायली बसे हुए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story