रक्षाबंधन के दिन ही खुलता है ये मंदिर, 364 दिन बंद रहते हैं इस दिव्य मंदिर के कपाट

Shiv Govind Mishra
Aug 18, 2023

अनोखा मंदिर

आपको दुनिया में तरह-तरह के मंदिर देखने को मिल जाएंगे. जहां उनकी अपनी अलग मान्यता होगी.

बंसी नारायण मंदिर

ऐसा ही एक अनोखा मंदिर उत्तराखंड में मौजूद है, जिसे बंसी नारायण मंदिर कहा जाता है.

मंदिर के कपाट

इस मंदिर के कपाट सिर्फ रक्षाबंधन के दिन ही खोले जाते हैं.

साल के 364

साल के 364 दिन बंसी नारायण मंदिर को बंद रखा जाता है.

भगवान नारायण

राखी के दिन ही खुलने वाले इस मंदिर में भगवान नारायण और भगवान शिव की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं.

ट्रैकिंग करते लोग

इस मंदिर तक बहुत कम ही लोग जा पाते हैं, क्योंकि यहां तक कई लोग ट्रैकिंग करते हुए पहुंचते हैं.

पर्यटन

पर्यटन के लिहाज से भी यह मंदिर बहुत खास माना जाता है.

उर्गम घाटी

इस दिव्य मंदिर की लोकेशन उर्गम घाटी में मौजूद है.

बुग्याल

इस जगह को बुग्याल भी कहते हैं. यहां का नजारा महुत ही मनोरम है.

घनी वादियां

मंदिर का एरिया घनी वादियों से घिरा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story