क्या आपको पता है

पृथ्वी का अंतिम छोर कहां है

Anish Shekhar
Sep 09, 2023

अंतिम छोर मतलब

उसके बाद दुनिया की सीमा खत्‍म हो जाती हो

आइए आपको बताते हैं

कि दुनिया का आखिरी छो‍र किस जगह को माना जाता है

नॉर्वे (Norway) में मौजूद है

दुनिया का आखिरी छोर

ई-69 हाइवे

को दुनिया की आखिरी सड़क के तौर पर जाना जाता है

कहा जाता है

कि E-69 हाइवे उत्तरी ध्रुव के पास है, इसी से पृथ्वी की धुरी घूमती है.

इस सड़क के खत्‍म होने के बाद

कोई रास्‍ता नजर नहीं आएगा. आपको हर तरफ सिर्फ ग्‍लेशियर और समुद्र के ही दिखेगा.

अकेले जाना है सख्त मना

हाइवे में बीच में कई ऐसी जगहें है जहां गाड़ी चलाना, रुकना और अकेले पैदल चलना मना है

6 महीने दिन

यहां 6 महीनों तक केवल अंधेरा ही अंधेरा होता है और अगले 6 महीनों तक केवल उजाला ही उजाला.

मौसम

गर्मी के मौसम मे यहां का तापमान शुन्य रहता है, वहीं सर्दियों के मौसम में यहां का तापमान -50 डिग्री तक भी चला जाता है

VIEW ALL

Read Next Story