सपने किसी को किस करने का मतलब क्या होता है ?

Pragati Awasthi
Apr 25, 2024

अच्छे सपने

सपने कई तरह के होते हैं, अच्छे-बुरे. लेकिन कुछ सपनों के मायने बहुत खास होते हैं. जैसे सपने में किसी को किस करना.

लवमेट

सपने में लवमेट के साथ रिश्ता बनाना आपके रिलेशन के आगे बढ़ने का संकेत है, जो वक्त के साथ और मजबूत होगा.

शादी जल्द

अगर सपने में आप लवमेट के अलावा किसी और के साथ खुद को देख रहे हैं तो आप किसी बंधन में बंधने वाले हैं, यानि की शादी.

जिम्मेदारी

अगर सपने में आप किसी को किस कर रहे हैं तो ये रिश्ते को लेकर आपके जिम्मेदार होने की तरफ इशारा है.

बेहद प्यार

सपने में किसी के गालों पर किस करने का अर्थ है, आप उससे बहुत प्यार करते हैं.

सम्मान

गालों पर किस करना उसके प्रति सम्मान-प्यार और लगाव को दर्शाता है.

रिश्तों की गर्माहट

अगर आप शादीशुदा है और अपने साथी को किस कर रहे हैं, तो ये रिश्ते की गर्माहट दिखा रहा है.

स्वप्नशास्त्र

स्वप्नशास्त्र में ऐसे सपनों को आपके रिलेशन की भविष्य की दिशा का पता चलता है.

डिस्क्लमेर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story