जयपुर के जयगढ़ किले का खजाने जिस पर थी पाकिस्तान की नजर

Pragati Awasthi
Jul 10, 2024

राज 500 साल पुराना

कहते हैं कि जयपुर के जयगढ़ किले में खजाने का राज 500 साल पुराना था.

अफगान मिशन

जब 1581 में अकबर ने मानसिंह को अफगान मिशन पर भेजा था.

मानसिंह जीते

मानसिंह जीत के साथ ही वहां से खजाना भी लूट कर लाया था

जयगढ़ में छिपाया

इस खजाने को जयपुर के आमेर के जयगढ़ किले में छिपा दिया गया.

खाली हाथ

पहले मुगल और फिर अंग्रेजों ने खजाने को खोजने की कोशिश की.

पाकिस्तान की नजर

पाकिस्तान के जुल्फीकार अली भुट्टो ने इंदिरा गांधी को खजाने में हिस्सेदारी को लेकर पत्र लिखा था.

दिलायी पुरानी याद

भुट्टो ने ये पत्र 11 अगस्त 1976 को इंदिरा गांधी को लिखा था और 1947 के समझौते की याद दिलाते हुए खजाने पर आधा अधिकार मांगा.

इंदिरा गांधी का जवाब

आज तक जयगढ़ किले में तोप के पीछे पानी की टंकी को रहस्यमयी कही जाती है.

टैंक के नीचे

कहा जाता है कि इस टैंक के नीचे ही एक कक्ष था, जहां पर खजाना छिपा था.

खजाने का राज़

हालांकि इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो सकी है कि किले में खजाना है या निकाला जा चुका है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story