सांवरिया सेठ के खजाने में आया इतना धन, आंकड़ा सुनकर हो जाएंगे दंग

Anuj Singh
Jul 11, 2024

कृष्णधाम सांवलियाजी

राजस्थान के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार की चौथे राऊंड की गणना हो चुकी है.

गणना

चौथे राऊंड की गणना में अब तक कुल 15 करोड़ 46 लाख 42 हजार रुपए प्राप्त हुए.

मासिक मेले

श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को खोला गया था.

पहले चरण

पहले चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 7 करोड़ 70 लाख 41 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी.

दुसरे चरण

दुसरे चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 4 करोड़ 35 लाख 40 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी.

तीसरे चरण

तीसरे चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 2 करोड़ 78 लाख 60 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई.

चौथे चरण

चौथे चरण की गणना करने के बाद भी सिक्कों की गणना करना बाकी रहा.

चार चरण

चारो चरणों की गणना के बाद इस माह अब तक कुल 15 करोड़ 46 लाख 42 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई.

ठाकुरजी के भंडार से 305 ग्राम सोना प्राप्त हुआ है, 27 किलो 250 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story