कम थी मांग

बारिश के कारण टमाटर के दाम इतने बढ़ गए थे, कि लोग रसोईं में इसका उपयोग कम कर दिए थे.

Tarun Chaturevedi
Aug 20, 2023

टमाटर

फिलहाल सब्जी मंडी में टमाटर 60 रु तो वहीं, थोक में टमाटर 40 रू मिल रहा है.

राहत

सब्जियों की कीमत में काफी कमी देखी जा रही है,फिलहाल सब्जी मंडी में टमाटर 60 रु किलो मिल रहा.

अदरक

पुरानी अदरक 250 रु से 270 रु है, तो वहीं, नई अदरक 70 से 80 रु मिलने से उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है.

मुहाना मंडी

मुहाना मंडी में अन्य राज्यों से सब्ज़ियों की आवक बढ़ गई है,मुहाना मंडी में नींबू महाराष्ट्र के श्रीगोंडा और मध्य प्रदेश से आ रहा है.

बारिश

बारिश के समय सब्जियों की आवक में कमी आने से सब्जियों के भाव आसमान छू रहे थे.

यहां से आ रहा

अदरक बेंगलुरु से तो टमाटर नासिक औरंगाबाद बेंगलुरु से आ रहा है.

एमपी

हरी मिर्च मध्य प्रदेश से तो फूल गोभी पुष्कर व मध्य प्रदेश से आ रही है.

जयपुर

जयपुर की थोक भाव मंडी मुहाना मंडी में टमाटर की आवक बढ़ने से अब टमाटर के भाव में काफी कमी देखी जा रही है.

गिरावट

अन्य सब्ज़ियों के दामों में गिरावट देखने को मिलेगी.अधिकांश सब्ज़ियों के थोक भावों में कमी आ गई है

आसमान में थे दाम

बारिश के कारण देशभर में टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे, अब हर राज्य में कम हो रहे हैं दाम.

VIEW ALL

Read Next Story