अगर आप विदेश में काम करते हैं और कम समय में तरक्की पाना चाहते हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 24, 2023

कुछ खास रंगों को पहनने से आपको यकीनन काफी फायदा मिलेगा.

पूर्व दिशा

जब आप रंगों का चयन कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने ऑफिस की किस दिशा में बैठ रहे हैं. आप पूर्व दिशा में बैठते हैं या बैठकर काम करते हैं तो ऐसे में आप वहां पर हरे रंग को प्रधानता दें. यूं तो हरे रंग के कपड़े पहने जा सकते हैं.

दक्षिण दिशा

आप दक्षिण दिशा में बैठकर काम करते हैं या फिर काम करते हुए आपका मुख दक्षिणमुखी रहता है तो ऐसे में लाल रंग पहनना आपके लिए अच्छा रहेगा. ऐसा करने से अग्नि तत्व एक्टिवेट होता है. जिससे आपको मान-सम्मान, प्रसिद्धि और तरक्की मिलती है.

पश्चिम दिशा

काम के दौरान आपका मुख पश्चिम दिशा में होता है या फिर आप पश्चिम दिशा में बैठते हैं तो ऐसे में आप काम की जगह पर लाइट ग्रे कलर को पहनने की कोशिश करें. आप किसी ना किसी रूप में लाइट ग्रे कलर को अपने कपड़ों का हिस्सा जरूर बनाएं.

ऑफिस में सीनियर्स से सपोर्ट

शर्ट, पैंट या हैंकी के अलावा पेन आदि को भी अपने पास रख सकते हैं. ऐसा करने से आपको अपने ऑफिस में सीनियर्स से सपोर्ट मिलता है.

उत्तर दिशा

आप उत्तर दिशा की तरफ मुख करके बैठते हैं या फिर आपके बैठने का स्थान उत्तर दिशा में है तो ऐसे में आपको नीले रंग को प्राथमिकता देनी चाहिए. इस दिशा में बैठते समय नीले रंग का इस्तेमाल करने से विदेश में भी आपकी तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

जब आप विदेश में काम करते हुए तरक्की पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कपड़ों का चयन करते समय भी कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

लंबे समय तक ना पहनें

कभी भी एक ही कलर के कपड़े बहुत अधिक लंबे समय तक ना पहनें. मसलन, अगर आप सफेद रंग पहनते हैं तो हर दिन सफेद रंग के कपड़े पहनने से बचें. आप इसमें कुछ अन्य कलर्स को भी शामिल करें.

काले रंग का कपड़ा

हर दिन काले रंग का कपड़ा भी ऑफिस में नहीं पहनना चाहिए. यह आपके औरा को अपने प्रभाव में ले लेते हैं, जिससे आपका औरा कमजोर हो जाता है

आउटफिट में लाइट ग्रे

अगर आप ऐसे किसी फील्ड में हैं, जिसमें आपको मेटल में डील करना पड़ता है तो ऐसे में आप अपने आउटफिट में लाइट ग्रे जरूर शामिल करें.

VIEW ALL

Read Next Story