भारत के महान शासकों में राजस्थान के ये राजा शामिल, जानें नाम और शासन काल
Aman Singh
Oct 31, 2024
आज हम आपको भारत के 7 ऐसे महान शासकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनी-अपनी काबिलियत के लिए जाना जाता है.
सम्राट अशोक सम्राट
अशोक सम्राट मौर्य वंश के महान शासक थे. अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद बौद्ध धर्म को अपनाया और अहिंसा की नीति पर जोर दिया.
चंद्रगुप्त मौर्य
चंद्रगुप्त मौर्य, मौर्य साम्राज्य के संस्थापक थे. उन्होंने नंद वंश को हराकर भारत में एक विशाल साम्राज्य की स्थापना की थी.
पृथ्वीराज चौहान
पृथ्वीराज चौहान ने साल 1178 से 1192 तक राज किया था. पृथ्वीराज चौहान ने तराइन के पहले युद्ध में मुहम्मद गौरी को हराया था.
राजा हरिहर
विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक राजा हरिहर ने साल 1336 से 1356 तक शासन किया. उन्होंने ही संगम राजवंश की स्थापना की थी.
राणा उदय सिंह
राणा उदय सिंह मेवाड़ के शासक राणा सांगा के चौथे पुत्र थे. उनका शासन काल 1537 से 1572 तक रहा. राणा उदय सिंह ने साल 1559 में उदयपुर शहर की स्थापना की थी.
मुगल सम्राट अकबर
मुगल साम्राज्य के सबसे महान शासक अकबर ने अपने साम्राज्य को 3 गुना बढ़ाया था. उनका शासनकाल 1556 से 1605 था.
महाराणा प्रताप
महाराणा प्रताप ने मेवाड़ के राजा थे. महाराणा प्रताप ने मुगल बादशाह के आगे कभी घुटने नहीं टेका था. उन्होंने साल 1572 से 1597 तक राज किया.