मनी प्लांट

ज्यादातर लोग घर में पैसों की कमी से बचने के लिए मनी प्लांट लगाते हैं.

user Zee Rajasthan Web Team
user Oct 01, 2023

चोरी किया हुआ मनी प्लांट

कहा जाता है कि मनी प्लांट को चोरी किया हुआ घर में लगाना चाहिए.

क्रासुला ओवाटा

क्रासुला ओवाटा (Crassula Ovata)एक ऐसा पौधा है जो धन को चुंबक की तरह खींचता है.

जेड ट्री

इस पौधे को जेड ट्री (Jade Tree) भी कहते हैं जो आसानी से किसी भी नर्सरी में मिल जाएगा.

ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं जेड ट्री

क्रासुला ओवाटा पौधे को ऑनलाइन भी मंगवाया जा सकता है.

मुख्य द्वार पर लगाएं पौधा

क्रासुला ओवाटा पौधे को घर के बाहर मुख्य द्वार पर लगाया जाता है.

व्यापार में बढ़ोतरी

इस पौधे को लगाने से व्यापार में बढ़ोतरी हो सकती है.

नौकरी में तनाव

इसके अलावा नौकरी में तनाव की स्थिति पर भी ये पौधा फायदेमंद हो सकता है.

नेगेटिविटी को दूर करता है

इसके अलावा इस पौधे को लगाने से घर में नेगेटिविटी नहीं आती है.

बेडरूम में नहीं लगाएं

इस पौधे को घऱ में या बेडरूम के अंदर नहीं लगाना चाहिए.

माता लक्ष्मी की कृपा

साथ ही इस पौधे से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

एक्सपर्ट की सलाह

हालांकि ये स्टोरी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है अत: निर्णय लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story