खाटू श्याम को भोग में पसंद हैं ये 3 चीजें, चढ़ाते ही सारी मनोकामनाएं हो जाती हैं पूरी
Zee Rajasthan Web Team
Oct 26, 2024
खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है.
मान्यता है कि खाटू श्याम मंदिर में ठाकुर जी को कुछ विशेष चीजों का भोग लगाना बहुत शुभ होता है.
इससे वे बहुत जल्द अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में, जिनका खाटू श्याम को भोग लगाने लाभकारी हो सकता है.
शास्त्रों की मानें, तो खाटू श्याम जी को सबसे ज्यादा पसंद कच्चा दूध है. उन्हें कच्चा दूध का भोग लगाना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.
इसके अलावा बाबा श्याम को भोग में खीर चूरमा भी बहुत पसंद है. मान्यता है कि इससे बाबा श्याम बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों का कष्ट कर लेते हैं.
खाटू श्याम को दूध से बने मावे के पेड़े भी बहुत पसंद हैं. इसका भोग लगाने से जातक के जीवन में आ रही सभी तरह की परेशानियां खत्म हो जाती हैं.
ऐसे में आप भी इन चीजों का भोग लगाकर हारे के सहारे बाबा श्याम को प्रसन्न कर सकते हैं और उनकी कृपा पाकर अपने जीवन को सुखद बना सकते हैं.
डिस्कलेमरः यहां दी गईं सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं और विचारों पर आधारित है. जी राजस्थान इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें.