दिल में बस जाएंगी झुंझुनूं की ये खूबसूरत जगहें, बार-बार जाएंगे घूमने
Sandhya Yadav
Aug 23, 2024
झुंझुनूं की खूबसूरती की बात ही अलग
वैसे तो राजस्थान में घूमने लायक कई जगहें हैं, लेकिन झुंझुनूं की खूबसूरती की बात ही अलग है.
देश भर में बेहद पॉपुलर
राजस्थान का झुंझुनूं जिला न केवल अपनी संस्कृति और विरासत के लिए देश भर में बेहद पॉपुलर है.
दूर-दूर से लोग आते
दमदार नजारों और खूबसूरत से लबरेज झुंझुनूं की ये जगहें बेहद आकर्षित करती हैं. यहां पर घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
मेर्टानी बाउरी
झुंझुनूं की यह जगह बेहद ही खास है. इस जगह का निर्माण राजाओं के समय में हुआ था. इस जगह को नहाने और कपड़े धुलवाने के लिए करवाया गया था.
आठ हवेलियां
यहां पर आठ हवेलियां हैं. यह देखने में किले की तरह लगती हैं. सुकून के पल बिताने के लिए यह जगह बेहद स्पेशल है.
खेमी सती मंदिर
यह मंदिर भारत के पॉपुलर तीर्थ स्थलों में से एक है. यह मंदिर भगवान श्रीराम और माता सीता का है.
बादलगढ़ किला
यह किला 17वीं शताब्दी के अंत में नवाब फजल खान द्वारा करवाया गया था. यह सबसे लोकप्रिय किलों में से एक माना जाता है. इसे मुख्य रूप से ऊंटों और घोड़ों की सुरक्षा के लिए अस्तबल के रूप में बनाया गया था.
डुण्डलोद किला
यह 17वीं सदी का राजपूताना किला है. यहां पर राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का शानदार उदाहरण है. इसकी वास्तुकला में राजस्थानी भव्यता और कलाकृतियाँ समाहित हैं.