Couples सर्दियों में जयपुर के इन जगहों का करें विजिट

Aman Singh
Dec 30, 2024

जयपुर में कपल के लिए कई रोमांटिक जगहें हैं, जहां आप अपने पार्टनर को ले जाकर अपने पार्टनर के साथ ठंड का मजा ले सकते हैं.

नाहरगढ़ किला

अरावली की पहाड़ियों की ऊंचाई पर स्थित नाहरगढ़ किला जयपुर की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. कपल्स यहां सनसेट और सनराइज का नजारा देख सकते हैं.

हवा महल

हवा महल अपने नाम की तरह ही खूबसूरती के मामले में भी सबसे हटकर है. ये कपल्स के लिए बेस्ट जगह है.

जंतर मंतर

दिलचस्प मूर्तियों और संरचनाओं के लिए जंतर मंतर जाना जाता है. यह जयपुर के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है.

आमेर किला

फिल्म बाजीराव मस्तानी के रिलीज होने के बाद अचानक जयपुर के खूबसूरत आमेर किले पर लोगों का ध्यान गया. तब से आमेर किला भी रोमांटिक जगहों में शामिल हो गया.

जल महल

जयपुर में देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक मान सागर झील के बीच में स्थित जल महल है. जल महल के 5 मंजिला महल में पानी की सतह के नीचे 4 मंजिलें हैं.

जयगढ़ किला

दुनिया की सबसे बड़ी तोप ऑन व्हील्स के लिए जयगढ़ किला प्रसिद्ध है. आप यहां वॉच टावर से मैदानी इलाकों का शानदार नजारा देख सकते हैं.

अचरोल किला

अगर आप अपने पार्टनर के साथ ट्रैकिंग करना चाहते हैं, तो आप यहां जा सकते हैं. ये कपल्स के लिए बेस्ट जगहों में से एक है.

VIEW ALL

Read Next Story