राजस्थान के इस पकवान को नाश्ते से लेकर डिनर तक किया जाता है इस्तेमाल

Aman Singh
Dec 26, 2024

जब राजस्थान की बात आती है तो सबसे पहले वहां के खानपान का जिक्र आता है.

राजस्थानी पकवान दुनिया भर में राजस्थान की पहचान बन चुकी है.

राजस्थान के इस पकवान को नाश्ते से लेकर डिनर तक कभी भी परोसा जा सकता है.

हम बात कर रहे हैं राजस्थानी के प्याज की कचौड़ी की. प्याज की कचौड़ी टेस्टी के साथ ही बदलते मौसम में सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है.

यह मैदे और प्याज स्टफिंग के साथ बने एक कुरकुरा और फ्लेकी गहरी तला हुआ नाश्ता रेसिपी है.

खस्ता कचोरी भारत भर में प्रसिद्ध है. मटर, मूंग दाल और आलू सहित असंख्य स्टफिंग के साथ बनाई गई है.

लेकिन कचोरी की यह रेसिपी मसालेदार प्याज की एक आसान और सरल स्टफिंग के साथ बनाई गई है.

प्याज की कचौड़ी में मौजूद प्याज आपको सर्दी से लड़ने में काफी सहायता प्रदान करता है.

VIEW ALL

Read Next Story