जोधपुर में घूमने की सबसे खूबसूरत जगहें

Sandhya Yadav
Mar 16, 2024

खूबसूरत जगहें

वैसे तो राजस्थान में घूमने के लिए बहुत सारी खूबसूरत जगहें हैं लेकिन इनमें जोधपुर जगह की बात ही अलग है.

एक्सप्लोर करें

दोस्तों के साथ जाना हो या फिर परिवार के साथ, यहां पर कहीं ऐसी खास जगहें हैं, जहां पर आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

जोधपुर की सुंदर जगहें

आज आपको जोधपुर की कुछ खास और खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जोधपुर घूमने के लिए आने वाले लोग जरूर विजिट करते हैं.

मेहरानगढ़ किला

मेहरानगढ़ किला न केवल राजस्थान का बल्कि भारत के सबसे बड़े और खूबसूरत किलों में से एक माना जाता है. कहा जाता है कि इस किले को पहाड़ियों को काटकर बनाया गया था.

मोती महल

मोती महल जोधपुर में स्थित मोती महल की खूबसूरती देखकर पर्यटक मंत्र मुक्त हो जाते हैं. यहां पर इतिहास की बड़ी खूबसूरत झलक देखने को मिलती है.

शीश महल

राजस्थान के जोधपुर में स्थित शीश महल कांच का बना है और यह किसी अजूबे से कम नहीं लगता है. इसके अंदर कांच का ऐसा खूबसूरत काम किया गया है कि लोग उसे घंटों निहारना पसंद करते हैं.

राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क

यह पार्क मेहरानगढ़ किले के ही किनारे पर स्थित है. यहां पर पौधों की कई प्रजातियां मौजूद हैं, जो कि लोगों को आकर्षित करती हैं.

कायलाना झील

यह झील जोधपुर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां पर पर्यटक जरूर घूमने जाते हैं. यह मानव निर्मित झील है.

कदम खण्डी

जोधपुर का यह बेहद ही खूबसूरत नेचुरल वॉटरफॉल है. यह पहाड़ी गलियारों से होकर निकलता है.

मसूरिया हिल

मसूरिया हिल जोधपुर का एक हिल टॉप गार्डन है. यहां से आप जोधपुर की खूबसूरत तस्वीर और यादें ले सकते हैं. यहां का नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है.

VIEW ALL

Read Next Story