ये है राजस्थान का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन, शिमला-मसूरी भी इसके आगे फेल

Aman Singh
Oct 05, 2024

राजस्थान का माउंट आबू बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है.

यह हिल स्टेशन अरावली पर्वत में स्थित है, साथ ही यहां कई धार्मिक स्थल भी मौजूद हैं.

यहां विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर है, जिसकी नक्काशी चमकदार सफेद संगमरमर के पत्थरों से की गई है.

यहां से आप शाम के समय सूर्यास्त का मनमोहक नज़ारा देख सकते हैं, जो कि आपके लिए यादगार पल हो सकता है.

माउंट आबू की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित गुरु शिखर से आप पूरा माउंट आबू देख सकते हैं. आप यहां निशुल्क जा सकते हैं.

इसके अलावा माउंट आबू शॉपिंग के लिए बेहतरीन जगह है. जहां से आप स्मृति चिन्ह और उपहारों की खरीदारी कर सकते हैं.

अगर आप माउंट आबू घूमना चाहते हैं, तो माउंट आबू का नज़दीकी रेलवे स्टेशन आबू रोड है.

वहीं ये आबू रोड दिल्ली, अहमदाबाद और जयपुर से जुड़ा हुआ है.

आपको माउंट आबू में घूमने के लिए आमतौर पर 2 से 3 दिन काफी है, इस दौरान आप शहर के मशहूर जगहों का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story