राजस्थान के इस जगह पर जाने में लोगों की कांपती है रूह

Aman Singh
Oct 05, 2024

राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भानगढ़ भारत की सबसे भूतिया जगहों में एक है

भानगढ़ नगरी और उसका भयावह किला अलवर शहर से 118 किमी दूर बना है.

यह किला देश की सबसे भूतिया कही जाने वाली जगहों में से एक माना जाता है.

इस किले का निर्माण 17वीं शताब्दी में आमेर के मुगल सेनापति मानसिंह के छोटे भाई राजा माधोसिंह ने करवाया था.

भानगढ़ किला अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने डरावने रहस्यों के लिए प्रसिद्ध है.

किले के परिसर में हवेलियों, मंदिरों और सुनसान बाजारों के अवशेष खंडहर के रूप में खड़े हैं.

शाम को सूर्यास्त के बाद कोई भी व्यक्ति तो दूर यहां कोई पशु-पक्षी भी नहीं जाते है.

यहां बने किसी भी घर की छत नहीं है. घर का पूरा स्ट्रक्चर बना है, लेकिन किसी की भी छत नहीं है.

स्थानीय लोग बताते हैं कि घरों में छत इसलिए नहीं है, क्योंकि जब भी बनाओ, वह गिर जाती है.

यहां का बच्चा-बच्चा जानता है कि इस पर बालूनाथ का श्राप है.

कुछ लोगों का दावा है कि इस किले से औरत के चिल्लाने, चूड़ियां तोड़ने और रोने की आवाजें सुनाई देती हैं.

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किले की दीवारों पर कान लगाने से आत्माओं की आवाजें भी सुनाई देती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story