राजसमंद से इतने दूरी पर बसा है राजस्थान का कश्मीर, स्वर्ग सा है नजारा

Aman Singh
Sep 29, 2024

राजस्थान पर्यटन के लिहाज से बहुत ही खूबसूरत राज्य है. जहां देश के अलावा विदेश से भी पर्यटन आते हैं.

आज हम आपको राजस्थान की एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जिसे राजस्थान का कश्मीर कहा जाता है.

यह जगह राजसमंद जिले में उदयपुर के पास स्थित है. मानसून में यहां का नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है.

राजसमंद जिले में स्थित गोरम घाट राजस्थान का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. गोरम घाट अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है.

गोरम घाट के हरे-भरे नजारे, पहाड़ियां और शांत वातावरण पर्यनकों को बेहद पसंद आता है.

गोरम घाट के आसपास कई खूबसूरत झील और तालाब हैं, जहां प सुकून के पल बिता सकते हैं.

गोरम घाट पर आप अपनी फैमिली या दोस्त के साथ पिकनिक मनाने जा सकते हैं.

गोरम घाट के खूबसूरत नेचुरल व्यू को आप को आप कैमरे में उतार सकते हैं. यहां भारी संख्या में फोटोग्राफर आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story