ओसियां को मंदिरों की नगरी कहा जाता है.

Dec 09, 2024

ओसियां जोधपुर से 65 किमी की दूरी पर स्थित है.

एक समय में ओसियां में 108 मंदिर थे.

वर्तमान में ओसियां में 18 स्मारक एवं दो बावङी स्थित है.

ओसियां में एक तरफ मंदिरों का समूह तथा दुसरी तरफ रेगिस्तान‌‌ स्थित है.

प्रसिद्ध चारण कवि दुरसाआड़ा की स्वयं खुद की बनवाई गई पीतल की मूर्ति यहां स्थित है.

अफ़गान आक्रमण कारियो ने खंडित कर दिया लेकिन आज भी उनके अवशेष ओसियां में दिखाई देते है.

मंदिरों में एक महावीर का जैन व शेष हिन्दू मंदिर है.

मंदिरों की शैली के कारण "राजस्थान का भुवनेश्वर" भी कहा जाता है.

ओसवालों की उदगम स्थल होने की वजह से इसका नाम ओसियां रखा गया.

VIEW ALL

Read Next Story