मसूरी के पास स्थित है ये खूबसूरत हिल स्टेशन, पहाड़ और जंगलों के बीच दिखेगा स्वर्ग जैसा नजारा
Aman Singh
Sep 14, 2024
कनाताल हिल स्टेशन
कनाताल अपने हरे भरे प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है. ये सीढ़ीदार खेतों और 2600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित प्राचीन देवदार के जंगलों से भरा हुआ है.
शानदार प्लेस
कनाताल से आप हिमालय की चोटियों और फैली हुई दून घाटी के स्वर्ग जैसे दृश्य को निहार सकते हैं. इस महीने घूमने के लिए सबसे शानदार जगहों में से एक है.
कौड़िया जंगल
कौड़िया जंगल अब तक काफी लोगों ने नहीं घूमा होगा. ज्यादातर लोग तो इस जंगल को जानते भी नहीं हैं. इस जंगल में आप जंगल सफारी का भी लुफ्त उठा सकते हैं.
इको पार्क
कनाताल आने पर आपको धनोल्टी इको पार्क जरूर जाना चाहिए. ये पार्क यहां आने वाले सैलानियों को अपनी तरफ खींचता है.
धनोल्टी
कनाताल घूमने आए और धनोल्टी नहीं घुमा तो आपकी ट्रिप अधूरी रह जाएगी. यहां आपको जो मौसम की रूमानियत देखने को मिलती है, वो शायद ही कहीं और देखने को मिलेगी.
एडवेंचर लवर्स के लिए कनाताल बेस्ट है. यहां ऐसी कई चीजों को आप एंजॉय कर सकते हैं, जो आपको पूरी जिंदगी याद रहने वाली हैं.
सुरकंडा देवी मंदिर
कनाताल के पास सुरकंडा देवी मंदिर है, जो 2750 मीटर की ऊंचाई पर है. यहां आपको दूर-दूर तक पहाड़ ही पहाड़ दिखाई देंगे.
कैंपिंग के लिए बेस्ट
कनाताल में कैपिंग के लिए एक शानदार जगह है. कैंप फायर के चारों ओर बैठना और दोस्तों से बात करना. साथ ही चांद-तारों को देखना जादुई अनुभव होगा.