सर्दियों में घूमने का कर रहे हैं प्लान, राजस्थान के इन जगहों का जरूर करें विजिट

Aman Singh
Sep 28, 2024

राजस्थान के किले

राजस्थान देश के उन राज्यों में से एक है, जहां पर किलों और महलों की भरमार है.

राजस्थान की सुंदरता

राजस्थान के इन किलों की सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.

आमेर फोर्ट

आमेर का किला पहाड़ी पर स्थित है, यह जयपुर के प्रमुख स्थलो में से एक है. आमेर फोर्ट में जय मंदिर, शीश महल, सुख निवास और गणेश पोल घूमने के अच्छे स्थान हैं.

कुंभलगढ़ का किला

इस किले का निर्माण 15 वीं सदी में राजा राणा कुम्भा ने करवाया था। इस किले की दिवार काफी विशालकाय है.

जैसलमेर दुर्ग

जैसलमेर दुर्ग को पीले पत्थरों के विशाल दुर्ग से बनाया गया है, इसे सोनार दुर्ग भी कहा जाता है.

चित्तौड़गढ़ का किला

चित्तौड़गढ़ का इतिहास वीरता से भरा हुआ है. चित्तौगड़गढ़, राजस्थान का एक शहर है. इस शहर में स्थित यह किला अपने आप में ऐतिहासिक धरोहर को समेटे हुए है.

तारागढ़ का किला

तारागढ़ का किला राजस्थान के अजमेर में स्थित है। इस किले में बने तीन तालाब कभी भी सूखते नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story