यह बात तो आप जानते ही हैं कि भारत में करीब 300 साल तक मुगलों ने राज किया है.
Sandhya Yadav
Jun 20, 2023
अकूत धन-दौलत का देश
भारत की अकूत धन-दौलत और संपत्ति देखकर यहां पर मुगलों ने अपना डेरा बसा लिया और यहां राज करते हुए खूब लूटा भी.
अंग्रेजों ने बनाया गुलाम
आपको यह भी पता होगा कि भारत में मुगलों के बाद अंग्रेजों ने भी कई सालों तक भारतवासियों को गुलाम बनाकर रखा और यहां कि धन-संपदा को खूब लूटा.
असली वजह कौन
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के अंग्रेजों के गुलाम बनने की असली वजह कौन था तो चलिए आपको बताते हैं.
अकबर ने न दी एंट्री
कहा जाता है कि जब तक मुगल बादशाह अकबर का शासन रहा तब तक अंग्रेजों को भारत में एंट्री तक ना मिली थी.
जहांगीर का राज
अकबर की मौत के बाद जहांगीर को सल्तनत की गद्दी दे दी गई थी.
खूबसूरत महिलाएं थी कमजोरी
जहांगीर शराब का आदी था और इसके साथ ही खूबसूरत महिलाएं उसकी बड़ी कमजोरी थी.
महिलाओं की लत
जहांगीर को खूबसूरत महिलाओं की लत है, इसके बारे में अंग्रेजों को पता चल चुका था.
अंग्रेजों ने उठाया फायदा
धीरे-धीरे वह इस हथियार का इस्तेमाल करके जहांगीर को राजी करने लगे थे.
पहली फैक्ट्री
जहांगीर को मनाने के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में पहली फैक्ट्री खोली थी.
संधि प्रस्ताव
इसके बाद अंग्रेजों ने जहांगीर के साथ संधि प्रस्ताव किया और फिर बाद में भारत में ब्रिटिश राज्य स्थापित किया.
जहांगीर हो गया राजी
ब्रिटिश फौज को भारत में एंट्री देने के लिए अंग्रेजों ने जहांगीर को पूरी तरह से राजी कर लिया था. इसके बाद अंग्रेजों ने छलावे पर छलावे करते हुए मुगलों के सल्तनत को पूरी तरह से समाप्त कर दिया और भारत पर राज करना शुरू कर दिया था.
भारत बन गया गुलाम
इसके बाद काफी सालों तक अंग्रेजों ने भारत को अपना गुलाम बनाए रखा और यहां के लोगों को खूब प्रताड़नाएं दी.