चीटियां भी देती हैं दूध, पढ़ें हैरतंगेज सच्चाई

Sandhya Yadav
Aug 02, 2023

छोटा जीव

चीटियां बेहद ही छोटा जीव होती हैं.

मेहनतकश जीव

चीटियों के लिए कहा जाता है कि यह बड़ी मेहनतकश जीव होती हैं.

20 गुना ज्यादा भार उठा सकती

कहा जाता है कि चीटियां अपने वजन से करीब 20 गुना ज्यादा भार उठा सकती हैं और जहां ले जाना चाहती हैं ले जा सकते हैं.

चीटियां भी दूध देती?

लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि चीटियां भी दूध देती हैं?

वैज्ञानिकों ने रिसर्च की

हैरान कर देने वाली इस जानकारी पर वैज्ञानिकों ने रिसर्च की है.

तरल पदार्थ

जानकारी के मुताबिक, एडल्ट होने से पहले चींटी एक खास तरह का तरल पदार्थ निकालती हैं.

प्यूपा से निकलता

यह दूध की तरह माना जाता है. दूध के जैसे देखने वाला यह पदार्थ प्यूपा से निकलता है.

दोनों ही सेवन करते

इस दूध का एडल्ट चीटियां और लारवा दोनों ही सेवन करते हैं.

हार्मोन और जरूरी पदार्थ

इस दूध में कई तरह के हार्मोन और जरूरी पदार्थ पाए जाते हैं.

मात्रा काफी कम

हालांकि इस दूध की मात्रा काफी कम होती है.

विकास के लिए जरूरी

लेकिन चीटियों के विकास के लिए यह काफी जरूरी माना जाता है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी, कमेंट करके जरूर बताएं.

VIEW ALL

Read Next Story