अनारकली की इन बातों के लिए दीवानों की तरह पागल था सलीम

Sandhya Yadav
Aug 22, 2023

प्रेम कहानियां पॉपुलर

भारतीय इतिहास जब भी आप उठाकर देखेंगे तो आपको कई तरह की प्रेम कहानियां पढ़ने को मिलेंगी. इनमें से सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

अकबर का बेटा सलीम फिदा

कहते हैं कि अनारकली इतनी ज्यादा खूबसूरत थी कि उस पर अकबर का बेटा सलीम फिदा तो था ही, वही अकबर भी उसे पसंद करता था.

सलीम-अनारकली के किस्से

सलीम-अनारकली के किस्से आज भी प्यार की किताबों में पढ़ने को मिलते हैं.

बेहद खूबसूरत

अनारकली बेहद खूबसूरत थी. कहते हैं कि उसके जैसा पूरे हिंदुस्तान में ना तो कोई खूबसूरत था और ना तो इतना बेहतरीन डांसर था.

अनसुने फैक्ट्स

आज हम आपको सलीम अनारकली से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स बताएंगे, जिनके बारे में शायद आपको पता हो.

पैदाइशी नाम

अनारकली का पैदाइशी नाम शर्फ-उन-निसा था. वह लाहौर में जन्मी थी.

अनारकली का प्रेम संबंध पसंद नहीं था

मोहब्बत के किस्सों के जिक्र में सलीम अनारकली का नाम जरुर लिया जाता है हालांकि सलीम के पिता अकबर को बिल्कुल भी उनके बेटे सलीम और अनारकली का प्रेम संबंध पसंद नहीं था.

दीवारों में चुनवा दिया

सलीम के पिता अकबर ने नाराजगी के चलते ही अनारकली को दीवारों में चुनवा दिया था. इस बात की जानकारी पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट में मिली.

ताजमहल की तरह मकबरा

बताया जाता है कि आज भी अनारकली का मकबरा पाकिस्तान के पंजाब में एक ताजमहल की तरह ही लगता है. इतिहास के अनुसार शहजादे सलीम ने राजा जहांगीर के तौर पर गद्दी संभालने के लिए इसे बनवाया था.

कब्रगाह पर 2 तारीखें

अनारकली की कब्रगाह पर 2 तारीखें लिखी हैं, जिनमें एक 1599 है तो वही 1615 है. कुछ कुछ लोगों का यह भी कहना है कि असल में अनारकली अकबर की बीवी थी.

2 तारीखों को मतलब

अनारकली की कब्रगाह पर जो 2 तारीखें लिखी हैं, उनमें 1599 साल का मतलब है कि वह उस साल मरी थी. वही 1615 का मतलब है कि उस साल उनकी कब्रगाह का निर्माण पूरा हुआ था.

अनारकली-अकबर का ही बेटा दानियाल

डॉन अखबार के अनुसार, असल में अनारकली अकबर की बीवियों में से एक थी और अनारकली से ही अकबर का बेटा दानियाल शाह पैदा हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story