क्या है ब्रिक्स समूह, कब और कैसे बना ये?

Tarun Chaturevedi
Aug 22, 2023

ये देश हैं इसमें..

ब्रिक्स देशों में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

ब्रिक्स समिट

दक्षिण अफ्रीका के सबसे संपन्न और चमक दमक वाले इलाके में ब्रिक्स समिट का आयोजन हो रहा है

आयोजन

इस आयोजन को लेकर दक्षिण अफ्रीका में गर्व, राहत और कुछ हद तक बैचेनी के भाव भी देखे जा रहे हैं.

वेटिंग

इस समूह में शामिल होने के लिए दुनिया भर के दर्जनों देश क़तार में लगे हुए हैं.

अर्थ..

ब्रिक्स दुनिया की अग्रणी उभरती अर्थव्यवस्थाओं, अर्थात् ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह के लिए एक संक्षिप्त शब्द है

सम्मेलन

ब्रिक्स नेताओं का शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है

5 विकासशील देश

ब्रिक्स दुनिया के पांच सबसे बड़े विकासशील देशों को एक साथ लाता है, जो वैश्विक जनसंख्या का 41%, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 24% और वैश्विक व्यापार का 16% प्रतिनिधित्व करता है

बाजार

यह एक उभरता हुआ निवेश बाजार और वैश्विक शक्ति समूह है.स्थापना के वक़्त साउथ अफ्रीका ब्रिक्स का सदस्य नहीं था.

ब्रिक्स क्वाइन

ब्रिक शब्द का पहली बार प्रयोग वर्ष 2001 में गोल्डमैन (Goldman Sachs) के जिम ओ नील द्वारा किया गया था.ब्रिक्स क्वाइन भी काफी खास है.

VIEW ALL

Read Next Story