इस शख्स को दफनाने के लिए 'काला ताजमहल' बनवाना चाहता था शाहजहां
Sandhya Yadav
Aug 07, 2023
मुगलों का राज
जब-जब कहीं पर भारत के इतिहास का जिक्र किया जाता है तो यहां पर मुगल साम्राज्य का भी जिक्र जरूर होता है.
300 साल तक किया शासन
भारत में 300 सालों से ज्यादा मुगलों ने शासन किया है. यहां पर इतनी ज्यादा धन-दौलत देखकर कई बाहरी लोग भारत में आकर बस गए थे.
ऐतिहासिक इमारतें भी बनवाईं
इनमें से मुगल भी थे हालांकि मुगलों ने भारत में शासन तो किया लेकिन कई ऐतिहासिक इमारतें भी बनवाईं. इनमें से विश्व प्रसिद्ध ताजमहल भी है, जो की आगरा में स्थित है.
एक और ताजमहल की ख्वाहिश
ताजमहल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुगल सल्तनत के बादशाह शाहजहां सफेद ताजमहल के अलावा एक और ताजमहल बनवाना चाहते थे.
काला ताजमहल
जी हां, जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि शाहजहां काले रंग के संगमरमर से बना ताजमहल का निर्माण करवाना चाहते थे.
सफेद ताजमहल के ठीक सामने
बताया जाता है कि शाहजहां की इच्छा थी कि सफेद ताजमहल के ठीक सामने एक काला ताजमहल की बनवाया जाए.
माहताब बाग
इसके लिए शाहजहां ने यमुना नदी के दूसरी तरफ माहताब बाग को चुना था.
पुल का निर्माण
बताया जाता है कि शाहजहां सफेद ताजमहल और काले ताजमहल के बीच यमुना पर पुल का निर्माण करवाना चाहते थे.
खुद को ही दफनाना चाहते थे
काले ताजमहल में शाहजहां खुद अपना ही मकबरा बनवाना चाहते थे वह चाहते थे कि उसमें उन्हीं को दफनाया जाए.
खुद के लिए काला ताजमहल
यह बात हैरान करने वाली है लेकिन शाहजहां खुद को ही दफनाने के लिए काले ताजमहल का निर्माण करवाना चाहते थे.
वसीयत में जिक्र
इस बात का जिक्र खुद शाहजहां ने अपनी वसीयत में किया था.
मौत के बाद दफन
शाहजहां की इच्छा थी कि जब उनकी मौत हो जाए तो उन्हें महताब बाग के काले ताजमहल में दफनाया जाए.
नहीं पूरा हुआ सपना
हालांकि शाहजहां का यह सपना अपने बेटे औरंगजेब से लड़ाई के चलते पूरा नहीं हो सका था.