यूट्यूब एक ऐसा ऑप्शन है, जो कि लगभग हर किसी के मोबाइल में मौजूद होता है. मनोरंजन के वीडियो देखने हों या फिर नॉलेज के, हर कोई यूट्यूब का सहारा लेता है.
मनोरंजन का साधन
यहां तक की आजकल तो लोग भक्ति, किचन समेत कई समाचारों को भी यूट्यूब पर ही देखना पसंद करते हैं. इसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं.
कुछ बातों का खास ध्यान
लेकिन क्या आप जानते हैं यूट्यूब का इस्तेमाल करते समय भी आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. जी हां, कुछ चीजें यूट्यूब पर सर्च करना बैन है.
न सर्च करें ये चीजें
अगर आप ऐसा करते हैं तो आप दिक्कत में फंस सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आपको भूलकर भी कौन सी चीज यूट्यूब पर सर्च नहीं करनी चाहिए वरना आपको जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है.
बम बनाने का तरीका
कभी भी यूट्यूब पर गलती से भी आप बम बनाने का तरीका सर्च ना करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो यह आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है. सभी सर्च बॉक्स पर यूट्यूब की निगरानी रहती है.
बच्चों से जुड़ा अश्लील कंटेंट
गलती से भी चाइल्ड पोर्न या फिर बच्चों से जुड़े किसी भी तरह का अश्लील कंटेंट अगर आप सर्च करते हैं तो यह आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.
हो सकती कार्रवाई
बता दें कि पोक्सो एक्ट 2012 की धारा 14 के तहत चाइल्ड पोर्न से जुड़ी चीज देखना और से करना दोनों ही कानूनी अपराध के अंतर्गत आता है.
प्रेगनेंसी को अबॉर्ट
कभी भी गलती से यूट्यूब पर प्रेगनेंसी को अबॉर्ट करने का तरीका सर्च ना करें.
गैर कानूनी
दरअसल भारत में बिना डॉक्टर की सलाह और मंजूरी के अबॉर्शन करवाना कानूनी अपराध माना जाता है.
ये भी न सर्च करें
अगर आप यूट्यूब पर किसी से जुड़ी हुई प्राइवेट फोटोज या वीडियो सर्च करते हैं या फिर सेव करने की कोशिश करते हैं तो यह भी अपराध की श्रेणी में आता है.