जनरल नॉलेज का मतलब अलग-अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं.
Zee Rajasthan Web Team
Dec 04, 2024
जीके
इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
जीके क्विज
अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और...
जीके के सवाल
सही फैसला लेने में मदद देता है. आपको बताते हैं कुछ सवाल
हिंदुओं के कुल कितने पुराण हैं?
हिंदुओं के कुल 18 पुराण हैं?
भूखे पेट केला खाने से क्या होगा?
अगर आप सुबह सवेरे खाली पेट केवल दो केले खाते हैं तो इससे आपकी आंत और पाचन शक्ति मजबूत होती है.
एक आलू में कितनी कैलोरी होती है?
एक आलू में 150 कैलोरी होती है, हालांकि आलू के खाने के तरीके से इसमें बदलाव हो जाता है.
खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो खराब नहीं होती?
शहद ही खाने की वो चीज है जो कभी खराब नहीं होती है.
बेरी-बेरी रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
बेरी-बेरी रोग विटामिन B1 की कमी से होता है?
Disclaimer
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.