Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से चेहरा पड़ने लगता है काला ?

Pratiksha Maurya
Dec 06, 2024

Dull face

चेहरे का रंग काला या डल (रंगहीन) पड़ना विभिन्न कारणों से हो सकता है.

Vitamin deficiency

इसका एक प्रमुख कारण विटामिन की कमी भी हो सकती है.

Vitamin B12

विटामिन B12 की कमी से चेहरा काला या पीला नजर आने लगता है.

Anemia

इस विटामिन की कमी से एनीमिया भी हो सकता है, जिससे त्वचा का रंग उबाऊ या पीलापन महसूस होता है.

Symptoms

इसके अन्य लक्षणों में थकान, कमजोरी, भूख में कमी, और सिरदर्द शामिल है.

Vitamin C

विटामिन C की कमी से त्वचा का रंग डल पड़ सकता है.

Dull skin

विटामिन C की कमी से कोलेजन का निर्माण ठीक से नहीं हो पाता, जिससे त्वचा सुस्त और थकी हुई लगने लगती है.

Scurvy

विटामिन C की ज्यादा कमी की स्थिति में त्वचा पर दाने भी हो सकते हैं.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story