राजस्थान के किस शहर को खम्भों की नगरी कहते हैं

Aman Singh
Dec 06, 2024

जैसे जोधपुर को 'नीला शहर' या 'सूर्य नगरी' के नाम से जाना जाता है. वैसे ही खम्भों की नगरी किसे कहा जाता है.

आज हम बात करेंगे राजस्थान के उस शहर की जिसे खंभों की नगरी कहा जाता है.

राजस्थान के हाड़ौती संभाग के बूंदी को खंभों की नगरी कहते हैं.

विश्व प्रसिद्ध 84 खम्भों की छतरी की वास्तुकला अपने आप में अनूठी है.

इतिहासकारों के अनुसार इसका निर्माण सन् 1683 में हुआ था.

तत्कालीन शासक राव राजा अनिरुद्ध सिंह ने अपनी धाय मां के पुत्र यानी धाभाई देवा की स्मृति में करवाया था.

कहा जाता है कि इस छतरी के नीचे बने 84 खंभों को आज तक कोई भी सही तरीके से नहीं गिन पाया है.

VIEW ALL

Read Next Story