अगर आप दुनियाभर की ऐतिहासिक जानकारियों को जानने के शौकीन हैं, तो आज की यह जानकारी आपको जरूर अच्छी लगेगी.
ऐतिहासिक धरोहर
ये किस्से उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर हैं और विश्व स्तर पर इसकी पहचान भी है.
यूपी की पहचान
यूपी के सभी जिलों की खास बात यह है कि हर जिले की एक अलग विशेषता है, जो सभी को एक-दूसरे से अलग पहचान देती है.
कन्नौज का महत्व
इसी क्रम में हम आपको कन्नौज की मशहूर चीज के बारे में बताने जा रहे हैं.
महक का जिक्र
जब जिक्र महक का होता है तो कन्नौज को सबसे पहले याद किया जाता है.
खुशबुओं का शहर
यह शहर इत्र की खूशबू के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.
इत्र की डिमांड
यहां कि मिट्टी के कण-कण में इत्र की महक बसी है. यहां के इत्र की डिमांड देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है.
कन्नौज ने इत्र से बनाई पहचान
कन्नौज ने आज के समय में ही नहीं, बल्कि प्राचीन समय से ही इत्र नगरी के नाम से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इसी लिए इसे खुशबुओं का शहर कहा जाता है.
Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.